बॉलीवुड के ‘दबंग’ यानि सलमान खान (Salman Khan) ने महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम का दौरा किया. सलमान ने लाइट ग्रीन कलर की टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी. सलमान ने बापू के चरखे पर भी हाथ आजमाया. आश्रम संचालिका की मदद से उन्होंने कुछ देर चरखा चलाया.
ये भी देखें: Atrangi Re का नया गाना 'Chaka Chak' हुआ रिलीज, दिखा सारा का देसी अंदाज
सलमान ने साबरमती में आश्रम गांधी संग्रहालय का भी दौरा किया. आश्रम संचालकों ने सलमान को गांधी के सिद्धांतों और आश्रम से जुड़ी उनकी यादों के बारे में बताया. सलमान ने आश्रम की डायरी में अपने विचार भी लिखे.
सलमान अपनी फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' के प्रमोशन के लिए साबरमती आश्रम पहुंचे थे. वो करीब 10 से 15 मिनट तक साबरमती नदी के किनारे स्थित आश्रम में रहे. सलमान की एक झलक पाने के लिए आश्रम में भी उनके चहेतों की भारी भीड़ जुट गयी.