रीसेंटली दरियादिल सलमान खान ने अपने बॉडीगार्ड जग्गी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. फिल्म 'अंतिम' के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान का बॉडीगार्ड जग्गी केक काट रहा है और सलमान खान को केक खिलाने के लिए आगे बढ़ता हैं. लेकिन तभी सलमान मजाकिया अंदाज में अपना मुंह केक के नजदीक ले जाकर हटा लेते हैं.