टोक्यो में हो रहे ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय टीम का अब तक का सबसे बड़ा दल हिस्सा ले रहा है. अब सलमान खान (Salman Khan) ने भी भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह अपने अंदाज में बढ़ाया है. हाल ही में सलमान खान ने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं कि टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं, भारत को चीयर करने के लिए ये मेरा विक्ट्री पंच है.
आपको बता दें कि दबंग खान ने इस खास वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि मैं अपनी भारतीय ओलंपिक टीम का दिल से समर्थन करता हूं और अभियान में शामिल हूं मैं किरेन रिजिजू के द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार करता हूं.
आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी एक दूसरे को एक वीडियो बनाकर एक दूसरे को टैग कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी वीडियो बनाकर 5 लोगों को टैग किया था
ये भी पढ़ें: Raj Kundra Case: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी पहली बार चुप्पी