सलमान खान की फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' आखिरकार स्क्रीन पर आ गई है, और फैन्स अपने उत्साह को रोक नहीं पा रहे हैं. सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके कुछ फैन्स फिल्म के पोस्टर पर दूध डालते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने अपने फैन्स से इस तरह दूध बर्बाद न करने की अपील की और इसके बजाय जरूरतमंद बच्चों को पिलाएं.
ये भी देखें -'83' New Poster: फिल्म '83'का नया पोस्टर आया सामने, Ranveer Singh का नजर आया दमदार लुक
बता दें 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' से सलमान खान करीब 2 साल बाद सिनेमाघरों में लौटे हैं. वही जल्द सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में दिखाई देंगे.