सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंदरों को भांजी आयत (Aayat) के साथ खाना खिलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आयात भी बंदरों को देख खुश होकर तालियां बजाती दिख रही है.
वीडियो में पहले सलमान बंदर को खाने की चीजें देते दिख रहे हैं, इसके बाद वो आयत को गोद में लेकर उससे बंदरों को केले खिलवाते हैं.
आयत सलमान की बहन अर्पिता खान(Arpita Khan) और अभिनेता आयुष शर्मा की दूसरी संतान हैं. आयत और सलमान का जन्मदिन एक ही दिन यानी 27 दिसंबर को आता है.
हाल ही में सलमान का भांजी आयत संग एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह उसे गोद में उठाए डांस करते नजर आ रहे थे. बता दें कि सलमान जल्द ही 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim The Final Truth) में नजर आएंगे जिसमें सलमान के अलावा उनके बहनोई यानी अर्पिता के पति आयुष शर्मा (Aayush Sharma) भी हैं. यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें :Rajkummar और Patralekha शादी के बाद लौटे मुंबई, पैपराजी के 'भाभी जी' बोलने पर यूं आया एक्ट्रेस का रिएक्शन