कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता फैलाने और टीकाकरण के बारे अफवाहों को दूर करने के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कैंपेन शुरु किया है. BMC ने इसमें बॉलीवुड एक्टर दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) को भी शामिल किया है. कैंपेन का एक वीडियो BMC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सलमान का एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में सलमान नागरिकों से कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने लोगों से वैक्सीन के बारे में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रही फर्जी खबरों और अफवाहों पर विश्वास न करने के लिए भी कहा. सलमान खान को इस कैंपेन से जुड़ने और वीडियो शूट के लिए बीएमसी ने आभार जताया है. आइये सुनते हैं सलमान की ये अपील