तमाम अटकलों और सस्पेंस के बाद, सलमान खान (Salman Khan) ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि वो राजस्थान में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में शामिल नहीं होंगे.
एक्टर 9 दिसंबर की सुबह दा-बैंग टूर (Da-bangg Tour) के लिए निकल गए. सलमान को पैपाराजी ने मुंबी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया सलमान के साथ शिल्पा शेट्टी, सई मांजरेकर, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर, गुरु रंधावा और आयुष शर्मा को टूर पर जाते हुए देखा गया.
वहीं एक बात ने सबका ध्यान खींचा वो है जैकलीन फर्नांडीज की गैर मौजूदगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के द-बैंग टूर से हटा दिया गया है. क्योंकि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस के ऊपर ईडी की जांच चल रही है. बुधवार को इस केस में अपने बयान दर्ज कराने के लिए एक्ट्रेस दिल्ली में ईडी के दफ्तर भी पहुंची थीं.
बता दें सलमान का ये शो 10 दिसंबर को रियाद में होगा.
ये भी देखें : CDS Bipin Rawat के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, ट्वीट कर जताया दुख