सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर अपने ‘Da-Bangg’ टूर में परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं. इस साल रियाद में 10 दिसंबर को ऑर्गनाइज किया जाएगा. सलमान ने एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें कटरीना कैफ (Katrina Kaif) गायब हैं. जबकि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की इस टीम में ताजा एंट्री हुई है.
ये भी देखें: Beyond the Star: Salman Khan की लाइफ पर बन रही डॉक्यूमेंट्री सीरीज में खुलेंगे कई बड़े राज
वहीं कटरीना की विक्की कौशल के साथ शादी को लेकर चर्चा तेज है. खबरों की मानें तो कैट विक्की से 9 दिसबंर को ब्याह रचाएंगी. अब ऐसे में ‘द-बैंग’ टूर के शेड्यूल से अटकलें तेज हो गई हैं कि सलमान कटरीना की शादी में नहीं जाएंगे.
कटरीना 2019 में सलमान के इस टूर का हिस्सा रही थीं और सलमान-कैट की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.