सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम- द फाइनल ट्रुथ' (Antim) को अगर आप थियेटर्स में नहीं देख पाए तो अब आप ये फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर देख सकते है. रिलीज के चार हफ्तों बाद अब फिल्म को 24 दिसम्बर से ओटीटी प्लैटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा.
महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म अंतिम में आयुष शर्मा ने गैंगस्टर की मुख्य भूमिका निभायी है, जबकि सलमान एक सिख पुलिस अफसर के किरदार में हैं. महिमा मकवाना ने फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है.
अंतिम 26 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 18.61 करोड़ कमाए थे.
24 तारीख को ही अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर अतरंगी रे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म सिनेमाघरों को स्किप करके सीधे ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आ रही है. ऐसे में ये बड़ा टकराव काफी दिलचस्प होने वाला है.
ये भी देखें :Gadar 2 : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म विवाद में उलझी, मेकर्स पर लगा धोखाधड़ी का आरोप