अभिनेता सलमान खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, BB14 को होस्ट करने के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलामन खान हाल ही में ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ के ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं. उन्होंने इस खास मौके पर अपनी एक सेल्फी को पोस्ट किया है. इस सेल्फी में सलमान खान के साथ रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, बॉबी देओल, श्रद्धा कपूर, गोविंदा, राजकुमार राव, जावेद अली क्रिकेटर सुरेश रैना के अलावा कई अन्य सितारे नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'यहां तो एक सेल्फी बनती है…वर्ल्ड्स बिग्गेस्ट म्यूजिक लीग यहां है. चल मेगा सेल्फी लेले रे.' सलमान की ये सेल्फी फैंस को काफी पंसद आ रही है.