सलमान खान की मच अवेटिड फिल्म 'राधे' की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है. सलमान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'ईद का कमिटमेंट था तो ईद पर ही आएंगे. क्योंकि एक बार जो मैंने कह दिया.....#RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe'. बता दें प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2021 में ईद के मौके पर यानी 13 मई को रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान एक अंडरकवर कॉप की भूमिका में होंगे वहीं उनके अपोजिट दिशा पाटनी नजर आएंगी.