शुक्रवार को 55 साल के सलमान खान (Salman Khan) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का दूसरा डोज लगवा लिया है. सलमान के साथ उनके भाई सोहेल भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे. इसके पहले सलमान ने वैक्सीन का पहला डोज 24 मार्च को लिया था. और इसकी खबर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
बता दें पिछले दिनों सलमान ने बताया था कि उनकी बहन अर्पिता (Arpita) को कोरोना संक्रमण हुआ था लेकिन अब वे पूरी तरह ठीक हैं. शुक्रवार को अर्पिता अपने दोनों बच्चों के साथ सलमान के घर ईद सेलिब्रेशन के लिए पहुंची थीं.