सलमान खान ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की खस्ता हालत पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा कि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर इन दिनों कब्रिस्तान की तरह नजर आ रहे हैं. सलमान ने आगे कहा, 'हमारी तो तीन फिल्में बनकर तैयार हैं. सिंगल स्क्रीन्स की मुश्किलात यह है कि उनके यहां वैसे ही बहुत कम फिल्में चलती हैं. थिएटर मालिक खुद इन्हें चला रहे हैं. वहां कब्रिस्तान जैसा महसूस हो रहा है. एकदम सूना-सूना. कोई थिएटर्स में जा नहीं रहा है. जाहिरतौर पर जिनके थिएटर्स हैं, वो तो उन्हें चलाएंगे ही. कई ऐसे थिएटर्स फाइनेंशियल कारणों से बंद हो चुके हैं. थिएटर्स बंद होना अच्छी बात नहीं है.'