बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म अंतिम 'अंतिमः द फाइनल ट्रुथ' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वहीं ट्रेलर लॉन्च होने के मौके पर सलमान ने बताया कि डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Majrekar) ने कैंसर के दौरान फिल्म की शूटिंग की. सलमान ने कहा, 'उन्होंने हमें इस बारे में नहीं बताया और जैसे ही शूट का एक पार्ट खत्म हुआ, उन्होंने तुरंत ही अपनी सर्जरी करवाई.'
वहीं, इस दौरान महेश ने बताया कि कि कुछ महीने पहले उन्हें ब्लैडर कैंसर (Mahesh Manjrekar cancer)का पता चला था, जिसके बाद उनकी कीमोथैरपी चली. इस दौरान उनका वजन करीब 35 किलो कम हो गया. पर दो महीने की कीमोथैरपी के बाद अब वो कैंसर फ्री हैं.
बता दें कि महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अंतिम' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) लीड रोल में हैं. फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : Kartik Aaryan ने शुरू की फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग, शेयर की फोटो