सुष्मिता सेन(Sushmita Sen)की वेब सीरीज आर्या (AARYA)का दूसरा सीजन भी रिलीज हो गया है. फैंस को सुष्मिता सेन का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. लेकिन अब एक खास शख्स ने सुष्मिता की तारीफ की है. दरअसल बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan)ने एक फोटो शेयर की है जिसमें सड़क पर लगे 'आर्या 2' के होर्डिंग को देखा जा सकता है. इसके साथ ही सलमान खान ने लिखा है, 'अरे वाह सुष तुम तो कमाल लग रही हो. बेहतरीन लग रही हो. आपके लिए बहुत खुश हूं.' सलमान खान की शुभकामनाओं का सुष्मिता ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने अपने इंस्टा पर उसी पोस्ट को शेयर कर लिखा 'बहुत बहुत शुक्रिया जान मेरी!!!
ये भी देखें:क्या Nora Fatehi और Guru Randhawa एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट? गोवा में बीच की फोटोज वायरल
बॉलीवुड में सलमान दोस्ती निभाने के लिए जाने जाते हैं. कहते हैं सलमान अपने दोस्तों का हमेशा साथ देते हैं. सुष्मिता सेन और सलमान के बीच भी बहुत अच्छी दोस्ती है. यही वजह है सलमान अपनी दोस्त सुष्मिता को सपोर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते.