Salman Khan Shares Family Photo: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने अपने पिता सलीम खान (Salim Khan) को खास अंदाज में 86वें जन्मदिन की बधाई दी है. सलमान ने इस मौके पर पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की, जिसमें सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए छोटा सा कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड".
ये भी देखें: UAE के गोल्डन वीजा से सम्मानित हुए actor Varun Dhawan
सलमान ने जो फोटो शेयर की हैं, उसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. सलीम खान सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ एक तरफ सलमान की मां सलमा खान और दूसरी तरफ अरबाज खान बैठे हुए हैं. घर के बाकी सदस्य सोफे के पीछे खड़े हुए हैं, इनमें सोहेल खान, उनकी साथ बहन अलवीरा, फिर हेलेन और अर्पिता खान नजर आ रहे हैं. अर्पिता के साथ उनका बेटा आहिल शर्मा और उनके साथ सलमान खान खड़े हुए हैं. सलमान ने अपनी गोद में भांजी आयत को लिया हुआ है.