पढ़ने की ऐसी ललक की नदी में आई बाढ़ भी उसका रास्ता नहीं रोक सकी...हौसला ऐसा कि जब रास्ते बंद हुए तो खुद ही नाव चलाकर (sailing a boat) स्कूल जाने लगी...समाचार एजेंसी ANI की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल ड्रेस (school dress) में एक लड़की अकेले ही नाव चला कर जा रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इस वीडियो को शेयर कर लड़की के हौसले को सलाम किया है.
ये भी पढ़ें: Ghol Fish: रातों रात करोड़पति बना मछुआरा, 1.33 करोड़ रुपए में बेची 'सी गोल्ड' कही जाने वाली मछलियां
ये वीडियो यूपी में गोरखपुर (Gorakhpur in UP) के बहरामपुर का है. वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम संध्या सैनी (sandhya saini) है. 11वीं क्लास में पढ़ने वाली संध्या का घर राप्ती नदी के बाढ़ में घिरा है...आलम ये है कि उसके घर की पहली मंजिल बाढ़ के पानी में डूबी हुई है. घरवाले छत पर ही खाना बनाते और रहते हैं. लेकिन ऐसे विपरीत हालात में भी संध्या ने स्कूल जाने की ठानी है...उसके पास स्मार्टफोन नहीं होने की वजह से स्कूल जाना उसकी मजबूरी भी है.
लिहाजा वो रोजाना 250 मीटर तक खुद नाव चलाकर स्कूल जाती है. संघ्या का वीडियो ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि ये बच्ची मुश्किल परिस्थिति, ठप प्रशासन व अनिश्चित भविष्य होने पर भी हिम्मत नहीं हारी. संध्या का साहस बहुत कुछ सिखाता है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.