साउथ इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स में से एक नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) ने अलग होने का फैसला ले लिया है. दोनों के बीच अनबन की खबरें लंबे समय से आ रही थीं. अब दोनों ने एक दूसरे से दूर जाने का फैसला कर लिया है. सामंथा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने अलग होने की जानकारी दी है.
सामंथा ने शेयर किए हुए पोस्ट में लिखा है - हमारे सारे शुभचिंतकों को हम बताना चाहते हैं कि बहुत सोच विचार करने के बाद मैंने और चैय ने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते को अलग करने का फैसला लिया है. हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमारी दोस्ती दस सालों से ज्यादा की रही है जो हमारे रिलेशनशिप का आधार थी, जो हमारे बीच हमेशा स्पेशल रिश्ता रखेगी.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora Dance: दोस्तों संग 'Majnu' सॉन्ग पर किया मलाइका ने धमाकेदार डांस
सामंथा ने आगे लिखा- हम अपने फैंस, मीडिया और शुभचिंतकों से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमारा सपोर्ट करें और हमे आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी दें. आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया. दरअसल पिछले काफी समय से दोनों के रिश्ते में दूरियों की खबर सामने आ रही थी. ये दोनों साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे.