'The Family Man 2' से घर-घर में पहचान बना चुकी सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जिससे फैंस के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, सामंथा ने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नाम के आगे से अक्किनेनी हटा दिया है. अब उन्होंने डिस्प्ले नेम पर सिर्फ एस (S) लिखा है.
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सामंथा ने ये बदलाव किए हैं. वहीं फेसबुक पर अभी भी सामंथा अक्किनेनी नाम है. अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है कि सामंथा ने ऐसा क्यों किया, लेकिन फैंस इससे काफी परेशान हो गए हैं. वो कमेंट कर रहे हैं कि कहीं सामंथा और नागा चैतन्य के बीच कोई अनबन तो नहीं हुई जिस वजह से एक्ट्रेस ने उनका सरनेम हटा दिया. बता दें कि सामंथा ने साल 2017 में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के बड़े बेटे और एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से शादी की थी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: हर्ष लिंबाचिया को लेकर नोरा फतेही और भारती सिंह के बीच हुई हाथापाई