एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' का नया ट्रेलर रिलीज़ हो गया. ट्रेलर में जबरदस्त सस्पेंस नजर आ रहा है. 1 मिनट 46 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन और परिणीति चोपड़ा से होती है. दोनों रेलवे स्टेशन पर दिख रहे हैं और परिणीति अर्जुन से पूछती हैं कि वह कहां जा रहा है. इसके जवाब में अर्जुन कहते हैं कुए में गिरने जा रहा हूं चलेगी साथ.
दिबाकर बैनर्जी की इस फिल्म का पहला ट्रेलर 4 मार्च 2020 को आया था. दरअसल तब यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज पर रोक लग गई थी. अब ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.