8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली के आरके पुरम पुलिस स्टेशन में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई है. सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन का इस्तेमाल महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और आम जनता के लिए किया जाएगा. मशीन में 5 रुपये डालकर आसानी से सैनिटरी नैपकिन लिया जा सकेगा. गैर सरकारी संगठन संगिनी सहेली की ओर से थाने में लगाई गई ये मशीन वर्कप्लेस पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है. सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने वाला ये राजधानी दिल्ली का पहला पुलिस स्टेशन है.