बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) मुंबई में एक से दो सप्ताह बिताने के बाद दुबई (Dubai) वापस लौट गए हैं. संजय अपने कैंसर के इलाज और भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद से वहीं रह रहे थे. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब संजय मुंबई में नहीं है और वापस अपनी पत्नी मान्यता दत्त और अपने जुड़वां बच्चों के पास दुबई लौट गए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो बीत 4 -5 महीनो से संजय का परिवार दुबई में आराम से रह रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में संजय को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा (UAE) दिया गया है. इसकी जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके दी थी. ये गोल्डन वीजा 10 साल के लिए जारी किए जाता है और स्वचालित रूप से रिन्यू हो जाता है. बता दें यह वीजा पाने वाली संजय पहले बॉलीवुड एक्टर बने थे.