अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने पिता दिवंगत अभिनेता-राजनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) को उनकी पुण्यतिथि (death anniversary) पर याद किया. संजय ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्टर ने अपने पिता को उनका दोस्त और गुरु बताया.
संजय ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'माता-पिता, एक आदर्श, एक दोस्त, एक संरक्षक - आप मेरे लिए सब कुछ थे. Love U Miss U डैड.' आपको बता दें साल 2005 में सुनील दत्त का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.