सुपर स्टार संजय दत्त और मान्यता दत्त की शादी को 14 साल पूरे हो गए. सालगिरह के मौके पर संजय दत्त ने एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि वो अब मान्यता से और ज़्यादा प्यार करते हैं. वहीं, मान्यता ने दोनों की शादी की एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने संजय को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया. इस मौके पर दत्त की बड़ी बेटी त्रिशला दत्त भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करके ऐसे परिवार जैसे गिफ्ट के लिए ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया. बता दें कि त्रिशला संजय की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं.