बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) बेशक अभिनय की दुनिया से अभी दूर हैं, लेकिन उन्होंने अभी से लोगों को अपनी दिलकश अदाओं का दीवाना बना रखा है. अब रीसेंटली पापा संजय ने बेटी का एक दिलकश फोटोशूट वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में शनाया एथनिक ड्रेस में अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं. शनाया का ये फोटोशूट ज्वेलरी ब्रैंड के लिए हैं.
ये भी पढ़ें: Leander Paes और महेश भूपति की फिल्म 'Break Point' का पोस्टर रिलीज