फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), जो फिल्म निर्माण की अपनी भव्य शैली के लिए जाने जाते हैं, अब वे नेटफ्लिक्स (Netflix India) सीरीज 'हीरामंडी' के साथ डिजिटल प्लैटफॉर्म पर डेब्यू के लिए तैयार है, जिसका पोस्टर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है.
सीरीज की कहानी लाहौर के हीरामंडी इलाके की है जो कि अब पाकिस्तान में है. फिल्म की कहानी आजादी के पहले की है.
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'यह बताने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं कि हम कितने उत्साहित हैं कि संजय लीला भंसाली इस महाकाव्य नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज के लिए हमारे साथ साझेदारी कर रहे हैं, लेकिन ये इमोजी हमारे इमोशंस बयान कर सकते हैं.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: घर में शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के बीच हुई लड़ाई