अपने तीखे तेवरों के लिए मशहूर शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) का बीते रविवार को एक अलग अंदाज सामने आया...मौका था उनकी बेटी पूर्वशी राउत के शादी में संगीत समारोह का. इसकी खुशी इतनी थी कि संजय राउत खुद को डांस फ्लोर पर थिरकने से रोक नहीं पाए...उन्हें मस्ती में देख NCP सुप्रीम शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सांसद सुप्रिया फुले (Supriya Sule) भी उनका साथ देने के लिए आ गईं. दोनों ने बेहद खूबसूरती से डांस किया...बाद में दूसरे मेहमानों को भी डांस फ्लोर पर थिरकते देखा गया.
ये भी पढें: Winter Session से पहले बोले पीएम मोदी, कहा- सरकार हर सवाल का जवाब देने को रहेगी तैयार