Sapna Choudhary New Song India Gate:हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)के ठुमकों के लाखों लोग दीवाने हैं. सपना चौधरी के इन दिनों एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं. अब सपना का नया गाना 'इंडिया गेट' सामने आया है. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा दी है.
ये भी देखें:Salman Khan ने भांजी Aayat संग बंदरों को खिलाया खाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस गाने में सपना अपने पति से इंडिया गेट को दिल्ली से उखाड़ गांव में लगाने की गुजारिश कर रही हैं ताकि वो दिल्ली के जाम में न फंसे और गांव में रहकर ही दिल्ली को देख ले. गाने की शुरुआत में सपना चौधरी गांव की महिलाओं के बीच बैठकर अपने पति की तारीफ करते नजर आती हैं जिसके बाद सारी महिलाएं कहती है कि अगर तुम्हारे पति की इतनी ही चलती है तो तुम दिल्ली को गांव में ही क्यों नहीं बुला लेती. इस पर सपना अपने पति के पास पहुंच जाती हैं और इंडिया गेट को उखाड़ गांव में लगाने के लिए कहती हैं, सपना सिर्फ इंडिया गेट ही नहीं चांदनी चौक, सदर बाजार और बिट्टू की दुकान तक को गांव में लाने की बात करते दिख रही हैं.
सपना चौधरी का इंडिया गेट गाना 'जीएससी म्यूजिक' (GSC Music) नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रुचिका जांगीड़ (Ruchika Jangid) ने गाया है. वहीं इसके लिरिक्स फरिस्ता (Farista) ने लिखे है. इस वीडियो सॉन्ग का म्यूजिक 'जीआर म्यूजिक' (GR Music) ने कंपोज किया है. इस वीडियो सॉन्ग में सपना चौधरी के साथ देव चौहान (Dev Chouhan) नजर आ रहे हैं.