बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को घूमने का बेहद शोक है, वो अपनी फिल्मों से ब्रेक लेकर अक्सर घूमने निकल जाती हैं. अब एक्ट्रेस उयदपुर (Udaipur) में छुट्टियां मनाने जा पहुंची हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने मेवाड़ के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया.
इस दौरान सारा अली खान ने एकलिंगजी मंदिर की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद करने की इजाजत मांगी, लेकिन मंदिर प्रबंधन ने उन्हें फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी. सारा अली खान ने उदयपुर घूमने के दौरान पहाड़ी पर स्थित नीमच माता के भी दर्शन किए. इसके लिए वे करीब 800 मीटर की चढ़ाई पैदल चढ़कर माता के दरबार में पहुंची.
ये भी पढ़ें: Anushka Sharma का वीडियो देखकर अर्जुन कपूर को सताई 'वामिका' की चिंता