बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) के प्रमोशन के लिए नई दिल्ली पहुंची हैं. दिल्ली में सारा जमकर एंजॉय कर रही हैं. अपने इस फन ट्रिप की अपडेट सारा अपने सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैन्स को दे रही हैं. खास बात ये है कि सारा के साथ उनकी फ्रेंड और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) दिल्ली में ही हैं. एक साथ वर्कआउट करने से लेकर वेकेशन तक, सारा और जाह्नवी अक्सर BFF गोल्स सेट करती नजर आ जाती हैं और अब एक बार फिर ऐसा ही करती नजर आ रही हैं.
ये भी देखें - Sara Ali Khan ने अब माधुरी दीक्षित के साथ किया 'चका चक' गाने पर डांस, वीडियो ने जीता फैंस का दिल
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक बूमरेंग शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेस्ट फ्रेंड जाह्नवी के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सारा और जाह्नवी इंडिया गेट घूम रही हैं. जहां, सारा अकेले-अकेले कुल्फी खा रही हैं और जाह्नवी को जेलस फील करा रही हैं. क्लिप शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा – ‘J शब्द J होता है.’
बता दें इससे पहले सारा अली खान को उनकी मां और दिग्गज अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ देखा गया. मां अमृता के साथ सारा दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे गईं. इस दौरान सारा एथनिक ऑउटफिट में स्पॉट हुई थीं.