बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बिग बॉस के सेट पर अपनी आनेवाली फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. उन्होंने यहां शो के होस्ट सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की. कलर्स ने शो का प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सारा और सलमान नॉक नॉक गेम खेल रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान, सारा अली खान के काफी इंप्रेस दिख रहे हैं. सारा के सेट पर आते ही बिग बॉस 15 का पूरा माहौल ही बदल गया. शो में एक मौका ऐसा भी आता है जब सलमान उनका दुपट्टा मुंह में पकड़े डांस कर रहे हैं. इसके साथ साथ दोनों को 'चका चक' सॉन्ग पर डांस भी करतें देखा जा सकता है.
ये भी देखें - Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar : Raveena Tandon पहुंची Bigg Boss 15 के घर, जमकर नाचे Salman-Sara
बता दें सारा अली खान फिल्म 'अतरंगी रे ' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं. उनकी अगली फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार है. 'अतरंगी रे ' 24 दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली है.