Sara says sorry to paparazzi बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक नेक दिल इंसान भी हैं. हाल ही में सारा अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) के सॉन्ग चका चक (Chaka Chak) के रिलीज इवेंट में पहुंची . जहां उन्होने डांस भी किया. इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इन सब में एक वीडियो है जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो में इवेंट के बाद जब सारा बाहर निकलीं तो उनकी कार को पैपाराजी ने घेरा हुआ था. सारा जब कार की ओर बढ़ रही थीं तो एक सिक्यॉरिटी गार्ड ने एक कैमरामैन को धक्का मारा. सारा को जब यह बात पता चली तो वो नाराज हो गईं. वो फौरन वहां आईं और पैपाराजी से माफी मांगी. साथ ही उन्होंने सिक्यॉरिटी गार्ड से भी माफी मांगने के लिए कहा.
बात दें सारा कि सारा की फिल्म 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सारा के अलावा अक्षय कुमार और एक्टर धनुष भी नजर आएंगे.
ये भी देखें :Brahmastra के सेट से सामने आईं अमिताभ और रणबीर की तस्वीरें, डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने की शेयर