बाॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को उनके फैंस उन्हें किसी फिल्म में पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) या मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ देखना चाहते हैं. अब लगता है कि फैन्स की यह इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है. खबरों के मुताबिक जल्द ही सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ सकती हैं. हालांकि यह कोई मूवी नहीं बल्कि एक ऐड फिल्म (Advertisement film) होगी.
हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी मम्मी अमृता के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो में अमृता सारा की चंपी करती नजर आ रही है. रिपोर्ट की माने तो ये तस्वीर उसी ऐड शूट के दौरान की है. इस तस्वीर में अमृता सिंह ब्लू कलर के सलवार सूट में जबकि सारा वाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं.