बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) असम के मशहूर कामाख्या देवी मंदिर (Kamakhya Temple) में पहुंचीं. उन्होंने मंदिर से अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में सारा अली खान वाइट सूट में असम का ट्रडिशनल गमछा गले में डाले और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रही हैं.
सारा की तस्वीरें देखकर कई यूजर्स उनके धर्म के बारे में सवाल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसकी काफी तारीफ की है, वहीं कुछ लोग सारा के मुस्लिम होने के बावजूद मंदिर जाने की आलोचना कर रहे हैं और उनके धर्म पर सवाल उठा रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re)में नजर आने वाली हैं.