बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने शुक्रवार को अपना बर्थडे मनाया. इस खास मौके पर उनकी बहन सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर भाई की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इब्राहिम को बधाई दी. तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग कमाल की लग रही है. पोस्ट शेयर करते हुए सारा ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे इग्गी पॉटर.' वादा है कि मैं हमेशा आपके लिए सबसे अच्छी कॉफी बनाऊंगी. अकड़ के कहूंगी कि चलो मेरे साथ बीच पर. आपको प्यार से खिलाऊंगी, आपको हमेशा परेशान करूंगी. बैडमिंटन में हराऊंगी और साथ ही नोक नोक गेम के बारे में बताऊंगी.' सोशल मीडिया पर इब्राहिम को खूब बधाइयां मिल रही हैं.