सारा अली ख़ान ने अपनी मां अमृत सिंह को उनके जन्मदिन पर विश किया. उन्होंन इंस्टा पर तीन तस्वीरें शेयर करके अमृता सिंह को इस मौके पर बधाई दी. सारा ने अपनी मां को खुद की प्रेरणा और ताकत बताया. हैश टैग्स में सारा ने अमृता को सोल सिस्टर, बॉस लेडी, ट्रैवल बड्डी और ब्यूटीफुल बताया. इस मौके पर जब पैपाराज़ी ने अमृता को स्पॉट किया तो उनके साथ सारा भी थीं. पैपाराज़ी ने ख़ूब कोशिश की कि मां-बेटी की तस्वीरें साथ आ जाएं. हालांकि, ऐसा लगता है कि सारा तैयार नहीं थीं. वो जब गाड़ी से बाहर निकलीं तब उन्होंने खुद को कंबल में ढंक रखा है. पैपाराज़ी उन्हें बुलाते रह गए लेकिन सारा वहां से सीधे नौ दो ग्याहर हो गईं.