अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' (Sardar Ka Grandson) की कहानी अनुजा चौहान (Anuja Chauhan) और काश्वी नायर (Kashvi Nair)ने लिखी है. कहानी ये है कि एक बूढ़ी महिला वीजा ना मिलने की वजह से अपना पुश्तैनी घर देखने पाकितान नहीं जा पाती. तब उसका पोता लाहौर शहर में 75 साल पहले बने एक पुराने मकान को लॉरी पर लादकर भारत ले आने की कोशिश में जुट जाता है. फिल्म का ट्रीटमेंट टॉपिक दिलचस्प है लेकिन क्या ये फिल्म उतनी मजेदार बनी है ?
इसमें कोई शक नहीं कि सरदार का ग्रैंडसन की कहानी एकदम हटकर है लेकिन इसको पर्दे पर सही तरीके से उतारा नहीं जा सका काश्नी नायर की ये पहली फिल्म है और वो इसे संभाल नहीं पाईं हैं. ओवरऑल सरदार का ग्रैंडसन एक सामान्य पारिवारिक फिल्म है. लॉकडाऊन के दौरान नेटफ्लिक्स पर लोग इसे देख रहे हैं. वेल फिल्म के रिव्यू की बात करें तो इसे 10 में से 3 स्टार दिए जाते हैं.