केंद्र के हालिया कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों ने आज राष्ट्रव्यापी बंद बुलाया है. दिल्ली के सरोजिनी नगर में दुकानदारों ने किसानों के प्रदर्शन को अनोखे अंदाज में समर्थन दिया है. उन्होंने अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर कृषि कानूनों का विरोध जताया है. दुकानदारों ने कहा कि हम ऐसा किसानों को समर्थन देने के लिए कर रहे हैं. सरकार एमएसपी जैसी साधारण सी मांग को क्यों नहीं मान रही है? वहीं मुंबई के मटुंगा में भारत बंद का असर नहीं दिख रहा है. यहां रेगुलर ट्रैफिक मूवमेंट दिखा और दुकानें खुली रहीं.