फिल्म निर्माता और एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. वहीं अब एक्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं...उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 17 मार्च को सतीश कौशिक ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को दी थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमित होने के दो दिन बाद एक्टर को बेचैनी की शिकायत बढ़ गई थी. इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया.