फिल्म 'सत्या' में 'कल्लू मामा' का अमर किरदार निभाने वाले सौरभ शुक्ला शुक्रवार को 58 साल के हो गए. शुक्ला का जन्म यूपी के गोरखपुर में हुआ था. अपनी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से करने वाले सौरभ ने एक्टिंग की बारीकी थियेटर से सीखी. कला इनको विरासत में मिली है. इनकी मां जोगमाया भारत की पहली महिला तबला वादक थीं. वहीं इनके पिता शत्रुघ्न शुक्ला आगरा घराने के एक संगीतकार थे. सौरभ को बचपन से अपने घर में फिल्मी माहौल मिला और मां ने ही इन्हें एक्टिंग की राह दिखाई. 'बैंडिट क्वीन' से करियर शुरू करने वाले शुक्ला ने कई अमर किरदार निभाए हैं जिनमें 'जॉली एलएलबी' के 'जज त्रिपाठी' का नाम भी शामिल हैं.