भारत में बढ़ती कारोना महामारी की दूसरी लहर पर भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ(CEO) सत्य नडेला(Satya Nadella) और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई(Sundar Pichai) ने चिंता जाहिर की है. सोमवार को नडेला ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं भारत की वर्तमान स्थिति से बहुत दुखी हूं, और राहत उपायों में मदद करने व ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेशन डिवाइस की खरीद का वादा करते हैं. वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी मदद का वादा किया है. पिचाई ने लिखा, भारत में भयावह होता कारोना(corona) संकट डराने वाला है. गूगल और गूगलर्स मेडिकल सप्लाई, उच्च जोखिम वाले समुदायों की मदद करने और महत्वपूर्ण सूचनाओं को फैलाने में मदद के लिए गिव-इंडिया, यूनिसेफ को 135 करोड़ रुपये की फंडिंग कर रहे हैं.