बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर से सबका ध्यान खींचने को तैयार हैं. फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) का गाना कुसु कुसु ( Kusu Kusu Song) आज रिलीज़ हो गया है. गाने में नोरा के शानदार बेली डांसिंग मूव्स सभी को पसंद आ रहे हैं.
पूरे गाने में नोरा अपने सिजलिंग मूव्स दिखाने वाली हैं. इस गाने के जरिए फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए नोरा फतेही बिल्कुल तैयार हैं.
ये भी देखें - Janhvi Kapoor ने Hello मैगज़ीन के लिए कराया दिलकश फोटोशूट, ग्रीन लहंगे में लूटी महफील
क्रीम कलर की शिमरी ड्रेस में नोरा काफी हॉट दिख रही हैं. यानि ये बात तो तय है कि अपनी दिलकश अदाएं बिखेरतीं नोरा से उनके फैंस की नजर हट पाना बेहद मुश्किल है.
बता दें गानें को Zahrah S Khan और Dev Negi ने गाया है. वही इसका म्यूजिक और लिरिक्स Tanishk Bagchi का है.
सत्यमेव जयते 2 इसी नाम की 2018 में आई फिल्म का सीक्वल है. फिल्म की खास बात ये है कि जॉन अब्राहम इस फिल्म में डबल नहीं, बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है.