सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने इस साल भी हज (Haj) के लिए विदेशी नागरिकों को अनुमति नहीं दी है. सरकार ने ये फैसला कोरोना (Corona) की मौजूदा स्थिति को देखते हुए लिया है. हालांकि इस साल सऊदी ने अपने 60 हजार नागरिकों को हज के लिए अनुमति दी है लेकिन शर्त ये है कि जो व्यक्ति वैक्सीन (Vaccine) ले चुका होगा उसको ही हज के लिए एलिजिबल माना जाएगा.
बीते साल सऊदी सरकार ने मात्र एक हजार लोगों को ही हज के लिए चुना था. आपको बता दें कि सामान्य हालातों में दुनियाभर से करीब 20 लाख मुसलमान हज करते थे.