कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कमजोर पड़ने के बीच दुनियाभर में पाबंदियों में ढील दी जा रही है. लिहाजा अब मक्का (Macca) में भी कोरोना के नियमों में छूट दी गई है. सऊदी अरब (Saudi Arbia) की सरकार ने उमरा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियम को खत्म कर दिया है. यही वजह है कि कोरोना के बाद पहली बार मक्का में श्रद्धालु बिना सोशल डिस्टेंसिंग के उमरा कर सकेंगे. हालांकि सरकार के नए नियम के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही यहां आने की अनुमति होगी.
ये भी पढें: US: China ने अंतरिक्ष से किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका समेत कई देशों की बढ़ी चिंता
आपको बता दें कि रविवार को ही सऊदी अरब ने कोरोना नियमों में ढील देने का एलान किया. खात बात ये है कि सऊदी अरब में कोरोना नियमों के ढील के बाद सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना जरूरी नहीं है.