इजरायल और फिलिस्तीन विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ है कि इजरायल (Israel) और सऊदी अरब के बीच तल्खी देखने को मिली है. सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने मंगलवार को अचानक इजरायली उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र (Airspace) बंद कर दिया. इसकी वजह से दुबई के लिए रवाना होने से पहले बेन गुरियन हवाई अड्डे पर इजरायल एयरलाइंस की उड़ान (flight) में पांच घंटे की देरी हुई. सऊदी अरब ने इसकी कोई वजह नहीं बताई है. हालांकि बाद में अल इजरायल की फ्लाइट मंगलवार दोपहर एक बजे सऊदी अरब से इजाजत मिलने के बाद उड़ान भरी. सऊदी अरब द्वारा अचानक लिया गया ये फैसला इजरायल के लिए बड़े झटके से कम नहीं है.
बता दें अगर सऊदी अरब के बजाय दूसरा रास्ता चुना जाए तो इजरायल से दुबई पहुंचने में तीन के बजाय आठ घंटे से अधिक का समय लगता है.