Saudi Aramco Data Leak: दुनिया की सबसे अमीर कंपनी 'सऊदी अरामको' ने कहा है कि उसका डेटा लीक हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने बताया है कि लीक डेटा वापस करने के एवज में साइबर क्रिमिनल्स ने कंपनी से 5 करोड़ डॉलर यानी करीब 372 करोड़ रुपये मांगे हैं. कंपनी ने बताया है कि हमें हाल ही में इस डेटा-चोरी का पता लगा है, पर ये चोरी हमारे सिस्टम से नहीं बल्कि एक थर्ड-पार्टी वेंडर के सिस्टम से हुई है.
Associated Press के मुताबिक सऊदी अरामको का एक टेराबाइट साइज डेटा वसूली करने वालों के हाथ लगा है, और डार्कनेट पर उन्होंने इसकी जानकारी भी दी है. AP के मुताबिक जबरन वसूली करने वालों ने अरामको से कहा है कि वो उन्हें 5 करोड़ डॉलर क्रिप्टोकरेंसी में दे तब वो डेटा डिलीट कर देंगे. इसके पीछे कौन है अभी ये साफ नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि इसी साल मई के महीने में अमेरिका की मशहूर तेल कंपनी 'कोलोनियल पाइपलाइन' पर भी साइबर हमला हुआ था, जो काफी चर्चा में रहा था.
यह भी पढ़ें: Pegasus Spy Case: जमाल खशोगी की हत्या में भी हुआ था पेगासस का इस्तेमाल !