'भाबीजी घर पर हैं' फेम टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' के गाने 'आओगे जब तुम सजना' (Aoge Jab Tum Saajna) पर क्लासिकल डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो को पोस्ट करते हुए सौम्या ने कैप्शन में लिखा कि, 'मुंबई में खूबसूरत मौसम के लिए मेरे पसंदीदा गीतों में से एक. ये बादल ये हवा ये कजरारे नयन और मेरा दिल.'
सौम्या ने इस डांस में व्हाइट कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है. जो उनपर काफी सूट हो रहा है. फैन्स को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: फिल्म Rang De Basanti के लिए Daniel Craig ने दिया था ऑडिशन, जानिए फिल्म ना साइन करने की क्या रही वजह