Sawan 2022: सावन का महीना देवाधिदेव शिव को समर्पित होता है और इस माह आने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है. सावन के महीने में शिव की आराधना और जलाभिषेक करने से भोलेनाथ जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. माना जाता है कि सावन में सोमवार का व्रत मनवांछित फल प्रदान करता है. सावन के सोमवार को की गई पूजा और जलाभिषेक तुरंत फल प्रदान करने वाले माने जाते हैं.
ये भी देखें: Sawan 2021: जब अपने भक्त श्वेतकेतु के लिए 'महाकाल' ने काल को कर दिया भस्म
1. दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए सावन के सोमवार को पति-पत्नी साथ में भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें
2. अगर लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो सावन के सोमवार पर जल में थोड़े काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें
3. आर्थिक समस्याओं से घिरे हैं तो सावन के सोमवार को अनार के जूस से भगवान शिव का अभिषेक करें
1. सावन के महीने में पवित्रता पूर्ण जीवन यापित करें
2. इसी के साथ ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप भी करें
3. शिवलिंग का गंगाजल और गाय के दूध से अभिषेक करें
4. फल-फूल, बिल्वपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्रियों से शिव के मंदिर को सजाएं
5. शिव की महाआरती करें
6. श्रावण मास में हनुमान जी की पूजा भी विशेष फलदायी है
7. शिव चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें
ये भी देखें: Sawan Somvar vrat: जानिये सावन में सोमवार के व्रत का विशेष महत्त्व और तरीका