देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी को बड़ी राहत दी है. दरअसल, SBI अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्राटेल से 'फ्रॉड टैग' (Fraud Tag) को हटाने की कोशिश कर रहा है. बैंक ने इस बाबत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में एक हलफनामा भी दायर किया है, जिसमें रिलायंस इन्फ्राटेल (Reliance Infratel) के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप वापस लेने की अपील की गई है.
सूत्रों के मुताबिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो (Jio) ने 4,000 करोड़ रुपये में रिलायंस इन्फ्राटेल को खरीदने की योजना बनाई है, लेकिन कंपनी पर लगे आरोपों के कारण वह इस योजना से पल्ला झाड़ सकती है. ऐसे में रिलायंस इन्फ्राटेल से अपने बकाये की वसूली की आस लगाए बैंकों को झटका लग सकता है. इसी के तहत SBI रिलायंस इन्फ्राटेल पर लगाए फ्रॉड टैग को हटाने की कवायद में जुटा है, ताकि रिकवरी प्रॉसेस में देरी ना हो. हालांकि बैंक ने इस बाबत फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.