देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आम आदमी को झटका दिया है. बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.95 फीसदी कर दिया है. होम लोन पर यह ब्याज दर 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है. SBI की वेबसाइट के अनुसार, ग्राहकों के लिए इस महीने से होम लोन की न्यूनतम दर 6.95 फीसदी हो गई है, जबकि पिछले महीने तक ये 6.70 फीसदी थी, यानी इसमें 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
इसके अलावा बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस लगाना भी शुरू कर दिया है. यह लोन की राशि का 0.40 फीसदी और जीएसटी के रूप में होगा. आपको बता दें कि बैंक ने पिछले महीने होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क 31 मार्च तक माफ करने की घोषणा की थी.